नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) से एक बार फिर गमगीन करने वाली खबर सामने आ रही है। मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई (Renowned Art Director Nitin Desai) का निधन हो गया है। वह 82 साल के थे। नितिन देसाई (Nitin Desai) का शव मुंबई के नजदीक करजत में अपने एनडी स्टूडियो में संदिग्ध हाल में मिला है। उनके निधन की खबर सामने आने के बाद पूरा बॉलीवुड शोक (Bollywood Mourning) में है।
पढ़ें :- Election Rules Controversy : सुप्रीम कोर्ट ने जयराम रमेश की याचिका पर केंद्र व निर्वाचन आयोग को किया तलब
नितिन देसाई (Nitin Desai) का शव संदिग्ध हाल में मिलने के बाद पुलिस ने भी जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने अभी तक उनकी मौत के कारण के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन शुरुआती रिपोर्टों में दावा किया गया है कि उन्होंने सुसाइड किया है। हालांकि अभी तक पुलिस को कोई सुसाइड नोट (Suicide Note) बरामद नहीं हुआ है।
रायगढ़ के एसपी सोमनाथ घरगे (Raigarh SP Somnath Gharge) ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह, नितिन देसाई (Nitin Desai) का शव एनडी स्टूडियो में फांसी पर लटका हुआ पाया गया। हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। वहीं, ऐसा दावा किया गया है कि मशहूर आर्ट डायरेक्टर (Renowned Art Director) वित्तीय संकट में थे और उनका स्टूडियो ठीक से नहीं चल रहा था। हालांकि, पुलिस की ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है।