नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक (Nisith Pramanik) ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि पीओके (PoK) में किसी भी दिन तिरंगा लहरा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit Shah)जैसे सख्त निर्णय लेने वाले हों तो कोई भी फैसला लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर कश्मीर से अनुच्छेद 370 (Article 370) को उखाड़ फेंका जा सकता है और तिरंगा झंडा लाल चौक में लहराया जा सकता है तो फिर एक दिन आप सुबह उठकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारतीय झंडे को लहराते हुए देख सकते हैं। कोई आश्चर्य नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी (BJP) पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को भारत का हिस्सा मानती है। केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक (Nisith Pramanik) ने ये बातें एक टीवी इंटरव्यू में कही है।
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने UP मदरसा एक्ट को बताया संवैधानिक, इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को पलटा, 17 लाख छात्रों को राहत
बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 (Article 370) को निरस्त किए जाने के केंद्र सरकार के फैसले को को बरकरार रखा था। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने ही संसद में जम्मू-कश्मीर से संबंधित दो विधेयकों पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा था कि पीओके भारत का अभिन्न अंग है और कोई भी इसे छीन नहीं सकता। अमित शाह ने लोकसभा में कहा था कि नए संशोधन विधेयक के तहत जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 24 सीट पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के लिए आरक्षित की गई हैं ,क्योंकि पीओके हमारा है।
गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में दिया था ये बयान
बता दें कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 (Article 370) को हटाना मोदी सरकार (Modi Government) के सबसे मजबूत फैसलों में से एक माना जाता है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस अनुच्छेद के खत्म होने के बाद कश्मीर मुद्दे पर इस्लामाबाद को सीधा मैसेज गया है कि भारत पीओके (PoK) को लेकर अपनी आगे रणनीति बनाएगा। अभी हाल ही में अमित शाह (Amit Shah)ने संसद में जम्मू-कश्मीर की सीटों को लेकर बात की थी। इसी दौरान उन्होंने कहा था कि पीओके (PoK) के लिए विधानसभा की 24 सीटें रिजर्व रखी गई हैं। इस बयान के बाद अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या मोदी सरकार (Modi Government) पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को जल्द हासिल करेगी?