Afghanistan Defeated England: क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेला माना जाता है, जिसमें कब पासा पलट जाये कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही कुछ रविवार को गत विश्वविजेता इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में देखने को मिला। जिसमें अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को 69 रनों से मात दी। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने अन्य टीमों को भी चेतावनी दे दी है कि आगामी मैचों में उसे हल्के में लेने की भूल न करें। हालांकि, यह पहला मौका नहीं जब इंग्लैंड को छोटी टीमों के खिलाफ हार झेलनी पड़ी हो।
पढ़ें :- WTC 2025: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने डब्ल्यूटीसी को लेकर दिया बड़ा बयान; बोले- यह भ्रामक और उलझन में डालने वाला
दरअसल, वर्ल्ड कप में कई ऐसे मौके आए हैं, जब इंग्लैंड को छोटी टीमों के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है। इंग्लैंड ही नहीं अन्य बड़ी टीमों के खिलाफ भी उलटफेर हो चुके हैं। जिसमें एक समय क्रिकेट में राज करने वाली वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, भारत और साउथ अफ्रीका जैसी टीमें शामिल हैं। इसकी शुरुआत खुद भारत ने 1983 में की थी, उस समय भारत वर्ल्ड कप की लोकप्रिय टीमों में शामिल नहीं था, लेकिन भारत ने न सिर्फ उस समय की सबसे मजबूत टीमों में शामिल ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और वेस्ट इंडीज को हराया। बल्कि वर्ल्ड कप पर भी कब्जा किया। आइये जानते है कि वर्ल्ड कप के इतिहास में कब-कब मजबूत टीमों के खिलाफ बड़े उलटफेर हुए हैं।
वर्ल्ड कप के इतिहास में बड़े उलटफेर
वेस्टइंडीज बनाम भारत, 1983 विश्व कप फाइनल: भारत 43 रन से जीता।
ऑस्ट्रेलिया बनाम ज़िम्बाब्वे, 1983 विश्व कप: ज़िम्बाब्वे 13 रन से जीता।
पढ़ें :- Australian Prime Minister Anthony Albanese : भारतीय टेस्ट टीम ने कैनबरा में PM एंथनी अल्बनीज से की मुलाकात
इंग्लैंड बनाम ज़िम्बाब्वे, 1992 विश्व कप: जिम्बाब्वे 9 रन से जीता।
केन्या बनाम वेस्ट इंडीज, 1996 विश्व कप: केन्या 73 रन से जीता।
जिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका 1999 विश्व कप: जिम्बाब्वे 48 रनों से जीता।
भारत बनाम जिम्बाब्वे, 1999 विश्व कप: जिम्बाब्वे तीन रनों से जीता।
बांग्लादेश बनाम भारत, 2007 विश्व कप: बांग्लादेश पांच विकेट से जीता।
पढ़ें :- एडिलेड में आखिरी बार 36 रनों पर ऑल आउट हो गयी थी टीम इंडिया; जानें- यहां पर कैसा रहा टेस्ट रिकॉर्ड
आयरलैंड बनाम पाकिस्तान, 2007 विश्व कप: आयरलैंड तीन विकेट से जीता।
आयरलैंड बनाम इंग्लैंड, 2011 विश्व कप: आयरलैंड 3 विकेट से जीता।
बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड, 2011 विश्व कप: बांग्लादेश दो विकेट से जीता।
बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड, 2015 विश्व कप: बांग्लादेश 15 रन से जीता।
अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, 2023 विश्व कप: अफगानिस्तान 69 रन से जीता।