HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. एडिलेड में आखिरी बार 36 रनों पर ऑल आउट हो गयी थी टीम इंडिया; जानें- यहां पर कैसा रहा टेस्ट रिकॉर्ड

एडिलेड में आखिरी बार 36 रनों पर ऑल आउट हो गयी थी टीम इंडिया; जानें- यहां पर कैसा रहा टेस्ट रिकॉर्ड

IND vs AUS 2nd Test : ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में 295 रनों से रौंदने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। इस जीत ने टीम को एक बार फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा दिया है। अब टीम को सीरीज का दूसरा मैच यानी पिंक बॉल टेस्ट मैच (डे-नाइट टेस्ट मैच) एडिलेड में खेलना है, जहां पर भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होने वाली है।

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs AUS 2nd Test : ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में 295 रनों से रौंदने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। इस जीत ने टीम को एक बार फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा दिया है। अब टीम को सीरीज का दूसरा मैच यानी पिंक बॉल टेस्ट मैच (डे-नाइट टेस्ट मैच) एडिलेड में खेलना है, जहां पर भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होने वाली है।

पढ़ें :- ICC सिराज और हेड के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी में; लड़ाई के लिए मिलेगी कड़ी सजा!

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल में 6 दिसंबर से खेला जाना है, यह वही मैदान है, जहां पर भारतीय टीम पिछली बार 36 रनों के स्कोर पर ऑल-आउट हो गयी थी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया था। इसके अलावा, एडिलेड में भारत के आंकड़ें फैंस को डराने वाले हैं। इस मैदान पर भारतीय टीम संघर्ष करती नजर आयी है।

एडिलेड में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड

साल 1884 से लेकर अब तक एडिलेड में कुल 82 टेस्ट मैच खेले गए हैं। जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 45 मैच जीते हैं, और 18 मैच हारे हैं, जबकि 19 मैच ड्रॉ रहे हैं। इस मैदान पर भारत ने 1948 से लेकर अब तक कुल 13 मैच खेले हैं, जिनमें से टीम को सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली है और 8 मैचों में हार मिली है, जबकि तीन मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया आखिरी बार दिसंबर 2020 में भिड़े थे, तब ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।

पढ़ें :- Siraj vs Head : मोहम्मद सिराज ने बताई ट्रेविस हेड के साथ विवाद की असली सच्चाई; जानें- कैसे शुरू हुई लड़ाई
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...