नई दिल्ली। हमेशा चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री राखी सांवत(Rakhi Sawant) लंबे समय से अपने पति का जिक्र करती आ रही हैं लेकिन इससे पहले सार्वजनिक रूप से वह कभी नजर नहीं आए। ‘बिग बॉस’ के घर में यह पहली बार है जब दुनिया ने उनके पति को देखा है। आपको बता दें कि ‘बिग बॉस 15’ में राखी सावंत ने एक बार फिर से एंट्री(Entry) की है। साथ ही उनके मिस्ट्री पति रितेश भी घर में चौथे वीआईपी कंटेस्टेंट बनकर आए हैं।
पढ़ें :- Nagabandham first look: विराट कर्ण की नागबंधम- द सीक्रेट ट्रेजर का फर्स्ट लुक आउट
रितेश ने घर में प्रवेश करने के बाद बताया कि राखी से वह व्हाट्सएप(Whatsapp) के जरिए मिले थे। हालांकि अभी भी बहुत से लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि राखी और उनके पति की यह कहानी सच है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक ट्वीट ने इस तरह की खबरों को और हवा दे दी जिसमें कहा गया है कि क्या राखी के पति बिग बॉस टीम के ही कैमरामैन(Cameraman) हैं।