Bigg boss 16: विवादास्पद रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg boss 16) के आगामी एपिसोड में टीना दत्ता (Tina Dutta) और प्रियंका चौधरी (Priyanka Chaudhary) के बीच रसोई के काम को लेकर तमाशा देखने को मिलेगा, जाहिर है कि इस घर में रसोई को लेकर मुद्दे बनते ही रहते हैं।
पढ़ें :- बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की वजह से इस एक्टर का खतरे में रिश्ता? बोले- 'पत्नी मुझे दे देगी तलाक'
आपको बता दें, एपिसोड के एक प्रोमो में दिखाया गया है कि टीना अन्य प्रतियोगियों को चावल खाने के लिए इंतजार करने के लिए कह रही है क्योंकि प्रियंका (Priyanka Chaudhary) ने पहले ही गैस पर कब्जा कर लिया है और वह चावल नहीं बना पा रही है।
प्रियंका का जवाब आता है, “अभी बनाने लग रही हो, तो कहां से मिलेगा फिर किसी को टाइम से।” प्रियंका (Priyanka Chaudhary) बात को आगे बढ़ाती है और कहती है कि, ‘टीना (Tina) उसे चपाती बनाने के लिए नहीं कह रही है और तवा एक तरफ रख रही है इसलिए वह चपाती नहीं बना पा रही है।’
पढ़ें :- Video : ‘लेट्स मीट’ का मोशन पोस्टर रिलीज, फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में देगी दस्तक
जिस पर टीना जवाब देती हैं, ‘फटा हुआ टेप रिकॉर्डर चलती रहती है।’ इस तरह से एक बार फिर से रसोई और खाने के ऊपर टीना और प्रियंका के बीच विवाद देखने को मिलेगा।