Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. Bigg Boss 19
  3. जाने क्यों Bigg Boss 19 को मिली लीगल नोटिस, क्या बंद हो जाएगा शो

जाने क्यों Bigg Boss 19 को मिली लीगल नोटिस, क्या बंद हो जाएगा शो

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

सुपरस्टार सलमान खान का शो  बिग बॉस 19  शुरू हुए एक महिना हो गया है। शो में रोज नए नए ड्रामे देखने को मिलते हैं। लेकिन इस बार आडियन्स को उतना मज़ा नहीं आ रहा है जीतने पहले आता  था। इसका कारण भी सामने आ चुका है। बता दें कि बॉस 19 (Bigg Boss 19) की टीआरपी भी कुछ दिनों से गिरती जा रही थी जिसके पीछे की वजह अशनीर ग्रोवर का शो राइज एंड फॉल था।

पढ़ें :- सलमान खान ने फीस से भरी तिजोरी, चित्रांगदा समेत इन स्टार्स को मिली मोटी रकम

जिसमें पवन सिंह की एंट्री हुई तो शो की टीआरपी काफी बेहतरीन रही है। तो वहीं अब जाकर पवन सिंह (Pawan Singh) ने राइज एंड फॉल शो छोड़ दिया है। जिसकी वजह से Bigg Boss 19 की टीआरपी  की वापसी हो गयी । इन सबके बीच बिग बॉस 18 को लेकर अब जाकर एक खबर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि Bigg Boss 19 को लीगल नोटिस मिली है।

 बिग बॉस 19 को मिली लीगल नोटिस

बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के निर्माता कथित तौर पर दो गानों के बगैर अनुमति के प्रयोग को लेकर कानूनी पचड़े में पड़ गए हैं। भारत की सबसे पुरानी संगीत लाइसेंसिंग संस्था, फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड (PPL) ने एक कानूनी नोटिस जारी कर दावा किया है कि एंडेमोल शाइन इंडिया ने आवश्यक सार्वजनिक प्रदर्शन लाइसेंस प्राप्त किए बिना “अग्निपथ” का “चिकनी चमेली” और “गोरी तेरे प्यार में” के “धत तेरे की” गानों का इस्तेमाल किया। PPL ने कथित तौर पर ₹2 करोड़ का हर्जाना और लाइसेंस शुल्क माँगा है और आगे इसके प्रयोग को रोकने के लिए एक “सीज़ एंड डिज़िस्ट” नोटिस जारी किया है।

पढ़ें :- Battle Of Galwan Teaser Out : 'बैटल ऑफ गलवान' में पावरफुल रोल में दिखे सलमान खान, बर्थडे के दिन फैंस के लिए बड़ा गिफ्ट
Advertisement