Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Bihar BJP List: भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, 12 उम्मीदवारों के नाम का एलान, मै​थिली ठाकुर को अलीनगर से बनाया प्रत्याशी

Bihar BJP List: भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, 12 उम्मीदवारों के नाम का एलान, मै​थिली ठाकुर को अलीनगर से बनाया प्रत्याशी

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bihar BJP List: बिहार चुनाव के लिए भाजपा ने आज उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। इसमें मै​थिली ठाकुर को भी प्रत्याशी बनाया गया है। मै​थिली ठाकुर को अलीनगर से प्रत्याशी बनाया गया है। बता दें कि, एक दिन पहले भी मै​थिली ठाकुर औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हुईं थीं।

पढ़ें :- कुलदीप सेंगर की बेटियों का भावुक पोस्ट, 'हम न्याय मांग रहे हैं क्योंकि हम इंसान हैं, कृपया कानून को बिना किसी डर के बोलने दें...', लड़ेंगे, हारेंगे नहीं

Advertisement