नई दिल्ली। बिहार को विशेष राज्य का दर्ज देने की मांग कर रही जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को बड़ा झटका लगा है। नीतीश कुमार की जेडीयू को इस मामले में जवाब मिला गया है। केंद्रीय मंत्री पकंज चौधरी की तरफ से लिखित जवाब दिया गया है। इसमें कहा गया कि, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता है। जेडीयू के सांसद रामप्रीत मंडल के सवाल पर पंकज चौधरी ने लिखित जवाब दिया है।
पढ़ें :- केजरीवाल ने सीएम नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को लिखा पत्र, कहा-बाबा साहेब को चाहने वाले अब बीजेपी का समर्थन नहीं कर सकते
वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने केंद्र सरकार की तरफ से जवाब देते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना संभव नहीं है। इसके साथ ही केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि स्पेशल स्टेटस के लिए जिन प्रावधानों को पूरा करना होता है, वह बिहार में नहीं है। गौरतलब है कि बीते कुछ सालों से बिहार को स्पेशल स्टेट का दर्जा देने की मांग लगातार उठती रही है। बिहार में एक बार फिर यह मांग जोर पकड़ रही है।