Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. बिहार: आग से मची तबाही, एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत

बिहार: आग से मची तबाही, एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। बिहार के किशनगंज में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। ये घटना किशनगंज में हुई जहां भीषण आग की चपेट में आकर एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। सोमवार तड़के ये हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि सिलेंडर के फटने के बाद घर में आग लगी थी।

पढ़ें :- चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, जनसुराज पार्टी के दो दिग्गज नेताओं ने छोड़ दी पार्टी

हालांकि, अभी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मृतकों की पहचान नूर आलम, उनकी 10 साल की बेटी तोहफा प्रवीण, आठ वर्षीय बेटी शबनम प्रवीण, छह वर्षीय बेटा रहमत रजा और तीन वर्षीय बेटा मो. शाहिद के रूप में हुई है। इस घटना के बाद पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस का कहना है कि नूर आलम पेशे से बिजली मिस्त्री थे। उनके भाई दिलावर ने बताया कि उनकी तीन शादियां हुईं थीं। शहजादी बानों उनकी दूसरी पत्नी हैं।

 

पढ़ें :- हमारी सरकार बनी तो शुरू करेंगे 'माई बहन मान योजना', तेजस्वी यादव बोले-इसके तहत माताओं और बहनों को मिलेंगे 2500 रुपये
Advertisement