पटना। बिहार के किशनगंज में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। ये घटना किशनगंज में हुई जहां भीषण आग की चपेट में आकर एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। सोमवार तड़के ये हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि सिलेंडर के फटने के बाद घर में आग लगी थी।
पढ़ें :- दरभंगा AIIMS के निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा : PM मोदी
हालांकि, अभी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मृतकों की पहचान नूर आलम, उनकी 10 साल की बेटी तोहफा प्रवीण, आठ वर्षीय बेटी शबनम प्रवीण, छह वर्षीय बेटा रहमत रजा और तीन वर्षीय बेटा मो. शाहिद के रूप में हुई है। इस घटना के बाद पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस का कहना है कि नूर आलम पेशे से बिजली मिस्त्री थे। उनके भाई दिलावर ने बताया कि उनकी तीन शादियां हुईं थीं। शहजादी बानों उनकी दूसरी पत्नी हैं।