Bihar News: बिहार विधानसभा सत्र के तीसरे दिन भी हंगामा जारी रहा। विपक्षी के निशाने पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) रहे। बुधवार करीब 35 मिनट तक सदन की कार्यवाही चली। बीजेपी ने जोरदार हंगामा करते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बर्खास्त करने, शिक्षक भर्ती नियमावली में हुए बदलाव को वापस लेने समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर हंगामा किया।
पढ़ें :- अब तो प्रदेशवासी भी कह रहे हैं कि अस्वस्थ नीतीश कुमार RSS से अधिक हो चुके हैं ख़तरनाक : तेजस्वी यादव
प्रश्नकाल के दौरान तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का बीजेपी ने विरोध जताया। दरअसल, लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई ने चार्जशीअ दाखिल की है। इसमें तेजस्वी यादव का भी नाम शामिल है। बता दें कि, तेजस्वी यादव ने अपने मंत्रालयों के विषय पर जवाब दे रहे थे। तभी बीजेपी के विधायक पोस्टर लेकर वेल में पहुंच गए। इस दौरान वो पोस्टर दिखाकर विरोध करने लगे।
बीजेपी विधायक तेजस्वी (Tejashwi Yadav) के इस्तीफे की मांग पर अड़े हैं। स्पीकर ने मार्शल को बीजेपी विधायकों से पोस्टर लेने के लिए कहा। बीजेपी विधायक वेल में रखी कुर्सी को उठाकर उछालने लगे। हंगामे के दौरान बीजेपी के विधायकों ने ना केवल वेल में रखी हुई कुर्सियों को इधर-उधर फेंका बल्कि कुर्सी को भी तोड़ दिया। विरोध जताने के दौरान कागज फाड़कर भी उड़ाए गए।