पटना। बिहार (Bihar) में सियासी उलटफेर की आशंकाओं के बीच पटना में सियासी पारा चढ़ गया है। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) और विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के नेतृत्व वाले महागठबंधन में बैठकों का दौर जारी है। इसी बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट के जरिए बड़े संकेत दिए हैं। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, ‘राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं , लालटेन धारी’।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
"राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं , लालटेन धारी "
pic.twitter.com/R0pYeaU2mN — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) August 9, 2022
राजद नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे। खबर है कि मंगलवार को करीब 4 बजे कुल 160 विधायक राज्यपाल फागू चौहान से मिलेंगे।
पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल
तेजस्वी भवः बिहार-चंदा यादव
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी चंदा यादव ने ट्वीट कर कहा कि तेजस्वी भवः बिहार।
— Chanda yadav چندا یادو (@chandayadav22) August 9, 2022