पटना: पटना में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने महंगाई को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। आरजेडी कार्यकर्ताओं ने पटना की सड़कों पर महंगाई के मुद्दे पर सीएम नीतीश को घेरते हुए पोस्टर लगाए। पोस्टर के जरिए आरजेडी कार्यकर्ताओं ने कहा, ” आज जो लोग सत्ता में हुए बैठे हैं, जब वे विपक्ष में हुआ करते थे तो महंगाई के मुद्दे पर बार-बार सरकार को घेरते थे। लेकिन आज जब वह सरकार चलाने वाले हो गए हैं तो वह अपनी जिम्मेदारी को भूलकर महंगाई के ऊपर ध्यान नहीं दे रहे हैं।”
पढ़ें :- बिहार में कल 'पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा' में शामिल होंगे राहुल गांधी: युवाओं से की अपील कहा-White T-Shirt पहन कर आइए, सरकार से पूछिए सवाल
आरजेडी कार्यकर्ताओं ने बाकायदा सरसों तेल, रिफाइंड, अरहर दाल, मसूर दाल, चना दाल, पेट्रोल और डीजल के दामों को पोस्टर पर लिखते हुए सरकार पर कटाक्ष किया।
पोस्टर वार के संबंध में आरजेडी के प्रदेश महासचिव अरुण ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में जो महंगाई डायन लगती थी, वो क्या आज भौजाई लगने लगी है?आरजेडी नेता अरुण ने कहा कि देश में आजादी से पहले वाली स्थिति हो गई है। भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ऐसे में सरकार इस ओर ध्यान दे और महंगाई कम करे। ऐसा नहीं होने पर आरजेडी कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे।