पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव राज्य में होने वाले अगामी उपचुनाव में प्रचार करेंगे। इस मामले में बोलते हुए उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि एनडीए दोनों सीटों पर मजबूती से लड़ रही है और फैसला जनता के हाथ में है। हम लोग एकजुट हैं। सीएम नीतीश से जब पूछा गया कि लालू यादव भी उपचुनाव में प्रचार करेंगे तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि रोकता कौन है, वह तो पहले भी करते रहते हैं।
पढ़ें :- संविधान RSS-BJP के लिए खोखली होगी, लेकिन हमारे लिए ये इस देश का DNA है: राहुल गांधी
भाषण देंगे की क्या करेंगे, वही बताएंगे। वह तो जेल से भी है सब करते रहते हैं। आपको बता दें कि लालू यादव चारा घोटला केस में जेल में थे। इस समय वो खराब स्वास्थ से भी गुजर रहे थे। वो स्वस्थ होने के बाद राजद के लिए उपचुनाव में प्रचार करेंगे। इससे राजद के कार्यकर्ताओं के अन्दर एक नया उबाल आने की पूरी संभावना है।