Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. बीरभूम हिंसा: ममता सरकार पर हाई कोर्ट सख्त, कल 2 बजे तक रिपोर्ट दो, नष्ट न होने पाएं कोई सबूत

बीरभूम हिंसा: ममता सरकार पर हाई कोर्ट सख्त, कल 2 बजे तक रिपोर्ट दो, नष्ट न होने पाएं कोई सबूत

By प्रिन्स राज 
Updated Date

कोलकत्ता। आठ लोगो को जिंदा जला कर के मार देने वाली घटना को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट ने ममता सरकार को 24 घंटे के भीतर स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही राज्य सरकार को सख्त निर्देश दिए हैं कि मौके पर सबूत नष्ट नहीं होने चाहिए। इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई थी।

पढ़ें :- Petrol-Diesel Limit : टू व्हीलर वालों को 200 तो चौपहिया को 500 रुपये तक का मिलेगा पेट्रोल-डीजल, बेचने-खरीदने की लिमिट तय

बीरभूम हिंसा मामले में बुधवार को जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट ने रामपुरहाट इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने यह भी कहा कि दिल्ली में केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला से एक टीम आगजनी की घटना के दृश्य से नमूने एकत्र करने के लिए भेजी जाएगी।

हाई कोर्ट ने अपने निर्देश में कहा कि कोई सबूत नष्ट न होने दें। जिला अदालत और राज्य के डीजीपी को हर ग्रामीण और गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी। यदि कोई पोस्टमार्टम लंबित है, तो उसकी वीडियोग्राफी करनी होगी। गौरतलब है कि इससे पहले सुनवाई के दौरान सीबीआई ने इस केस की जांच लेने की बात भी कही थी।

Advertisement