Bollywood news: बॉलीवुड में जिसकी स्माइल सबसे ब्यूटीफुल है और जिसका दिल समंदर की तरफ बड़ा है। दरअसल हम बात कमर रहें है जूही चावला की। जूही चावला (Juhi Chawla) आज अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं। साथ ही साथ आज बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan ) का आज 24वां जन्मदिन मना रहें है।
पढ़ें :- Nagabandham first look: विराट कर्ण की नागबंधम- द सीक्रेट ट्रेजर का फर्स्ट लुक आउट
आपको बता दें, आर्यन खान के ड्रग केस में फंसने के बाद मन्नत में जश्न का कोई माहौल नहीं हैं, लेकिन आर्यन को सोशल मीडिया पर ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं। वहीं शाहरुख की करीबी दोस्त जूही चावला भी आर्यन से अपनी बर्थ डेट शेयर करती हैं, ऐसे में उन्होंने आर्यन को बधाई देते हुए इस खास दिन 500 पेड़ लगाने की शपथ ली है।
Happy Birthday Aryan !
Our wishes in all these years remain the same for you, may you be eternally blessed , protected and guided by the Almighty. Love you .500 trees pledged in your name . Jay, Juhi , Jahnavi , Arjun and all ours . pic.twitter.com/ogCMNKH29X — Juhi Chawla (@iam_juhi) November 12, 2021
पढ़ें :- Kanika Mann Hot Pic: कनिका मान स्टाइलिश रिवीलिंग साड़ी लुक में दिखीं बेहद हॉट, देखें तस्वीरें
जूही चावला ने आर्यन के जन्मदिन से पहले ट्विटर पर लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे आर्यन। इन सालों में हमारी दुआएं अब भी पहले जैसी ही हैं। तुम हमेशा ब्लेस्ड, सुरक्षित और भगवान की बनाई राह पर रहो। लव यू। तुम्हारे नाम में 500 पेड़ लगाने की शपथ ली है। जय, जूही, जान्हवी, अर्जुन और बाकी।’ अपनी पोस्ट के साथ जूही ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है जिसमें नन्हें आर्यन, सुहाना, जान्हवी और अर्जुन नजर आ रहे हैं।