नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र का आज अपना 79 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं जीतेंद्र को जंपिंग जैक भी कहा जाता है। उनका डांसिंग स्टाइल काफी यूनीक और अन्य सेलेब्स से बिल्कुल अलग है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में जंपिंग जैक के नाम से मशहूर अभिनेता जितेन्द्र का फिल्मी करियर बहुत शानदार रहा है। फिल्मी करियर की तरह ही उनकी निजी जिंदगी भी बेहद खूबसूरत रही है।
पढ़ें :- Allu Arjun दो माह तक हर रविवार थाने में हाजिरी देंगे , जानें किन शर्तों पर मिली नियमित जमानत
उम्र के इस पड़ाव में अभिनेता जितेन्द्र अपनी पत्नी शोभा और दोनों बच्चों एकता और तुषार के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि एक वक्त ऐसा भी था जब अभिनेता जीतेन्द्र का दिल ड्रिम गर्ल हेमा मालिनी के लिए धड़कता था। हेमा मालिनी भी जितेन्द्र के साथ सात फेरे लेने के लिए तैयार थीं लेकिन शादी से ठीक पहले धर्मेंद्र की वजह से दोनों की शादी का ख्वाब अधूरा ही रह गया।
हेमा के प्यार में पागल थे जितेंद्र
साल 1974 का वो दौर था जब हेमा से एक नहीं बल्कि तीन-तीन बड़े स्टार शादी करना चाहते थे। संजीव कुमार, जितेंद्र और धर्मेंद्र तीनों का दिल एक साथ हेमा पर आ गया था। संजीव कुमार हेमा मालिनी से प्यार करते थे और दोस्त जितेन्द्र को अपनी शादी का प्रस्ताव लेकर हेमा के पास भेजा। लेकिन हेमा ने संजीव से शादी करने से इंकार कर दिया जिसके बाद जितेंद्र ने मौका देखकर हेमा से अपने प्यार का इजहार कर दिया।
अभिनेता जितेन्द्र से शादी के प्रस्ताव को लेकर हेमा सोचने पर मजबूर हो गईं क्योंकि उस दौर में वो धर्मेंद्र के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी तनाव में थीं। बताया जाता है कि फिल्म ‘दुल्हन’ के दौरान जितेन्द्र और हेमा एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए और फिल्म की शूटिंग खत्म होते ही जितेंद्र अपने माता-पिता के साथ शादी की बात करने के लिए हेमा के घर पहुंच गए।
पढ़ें :- Video : खेसारी लाल यादव के नये गाने नए गाने ने उड़ाया गर्दा,'मुझे छोड़कर जाएगी तो रशियन आएगी'
धर्मेंद्र ने उठाया था बड़ा कदम
बताया जाता है कि शादी तय होते ही दोनों की शादी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थी। शादी से ठीक पहले धर्मेंद्र ने हेमा को फोन किया और गुस्से में कहा कि वो कोई भी फैसला लेने से पहले एक बार उनसे मिलें। हेमा इस फोन के बाद सोच में पड़ गईं और उनकी इस हालत को देखकर जितेन्द्र को लगा कि हेमा कहीं अपना फैसला ना बदल दें पर हेमा ने इतने पर भी अपना फैसला नहीं बदला। लेकिन शादी से ठीक पहले धर्मेंद्र ने जितेन्द्र की गर्लफ्रेंड शोभा को ढूंढ निकाला और दोनों की शादी रुकवा दी।