Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Bishan Singh Bedi Passes Away : ‘सिंह इज किंग’ ने दुनिया को कहा अलविदा, क्रिकेट जगत में शोक की लहर, पीएम मोदी समेत इन राजनेताओं ने जताया दुख

Bishan Singh Bedi Passes Away : ‘सिंह इज किंग’ ने दुनिया को कहा अलविदा, क्रिकेट जगत में शोक की लहर, पीएम मोदी समेत इन राजनेताओं ने जताया दुख

By संतोष सिंह 
Updated Date

Bishan Singh Bedi Passes Away : टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रहे बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) का सोमवार को निधन होने पर किक्रेटर से लेकर राजनेताओें ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah), केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) और क्रिकेटर इरफान पठान (Cricketer Irfan Pathan) सहित कई लोगों ने कहा कि ये क्रिकेट जगत के लिए अपू​र्णीय क्षति बताया है।

पढ़ें :- भाजपा सांसदों ने मुझे धक्का दिया और उनके घुटने में लगी चोट, खड़गे ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र जांच की मांग की

खेल के प्रति उनका जुनून अटूट था : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि देश के मशहूर पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के निधन पर गहरा दुख जताया है। खेल के प्रति उनका जुनून अटूट था और उनके अनुकरणीय गेंदबाजी प्रदर्शन ने भारत को कई यादगार जीतें दिलाईं। वह क्रिकेटरों की भावी पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। शांति।

 भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी के निधन से गहरा दुख हुआ : अमित शाह

अमित शाह (Amit Shah)ने कहा कि महान स्पिनर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) के निधन से गहरा दुख हुआ। बेदी न केवल क्रिकेट जगत में अपने योगदान के कारण बल्कि पिच पर जादू बिखेरने वाले कुशल गेंदबाजी के उस्ताद के रूप में भी हमारी यादों में जीवित रहेंगे। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के सदस्यों और उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।

 

क्रिकेट प्रेमी प्यार से ‘स्पिन के सरदार’ के नाम से जानते थे, बिशन सिंह बेदी के निधन की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ: मलिकार्जुन खड़गे 

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हमें भारत के सबसे प्रसिद्ध क्रिकेटरों में से एक, पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान, जिन्हें क्रिकेट प्रेमी प्यार से ‘स्पिन के सरदार’ के नाम से जानते थे, बिशन सिंह बेदी के निधन की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ है।

तेज गेंदबाजी के प्रभुत्व वाले युग में, उन्होंने एक अमिट छाप छोड़ी और एक महान बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में अपनी जगह बनाई। पद्म श्री प्राप्तकर्ता और खेल के प्रशासन पर एक स्पष्ट प्राधिकारी, भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को हमेशा संजोया जाएगा। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं।

बेदी हमारे बीच नहीं रहे,ये क्रिकेट जगत को क्षति है : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur)  ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और गेंदबाज के रूप में लोग बिशन सिंह बेदी को देश याद करता रहेगा। बेदी हमारे बीच नहीं रहे। ये क्रिकेट जगत को क्षति है।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का निधन अत्यंत दु:खद : योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) का निधन अत्यंत दु:खद है। वे एक महान खिलाड़ी के रूप में हमारी स्मृतियों में सदैव जीवित रहेंगे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों एवं उनके प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।

 

बिशन सिंह बेदी उत्कृष्ट स्पिन गेंदबाज और फ्रेम्ड क्वार्टर के सदस्य थे : जयराम रमेश

कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश (Congress General Secretary Jairam Ramesh) ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भारत के क्रिकेट लेजेंड में से एक बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) नहीं रहे। ये दुख की बात है। वे उत्कृष्ट स्पिन गेंदबाज और फ्रेम्ड क्वार्टर के सदस्य थे।

वहीं पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Former cricketer Irfan Pathan) ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि हमारे सर्वश्रेष्ठ में से एक बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) अब नहीं रहे। यह हमारी क्रिकेट जगत के लिए क्षति है। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।

Advertisement