नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) पर उनके आवास के सौंदर्यीकरण को लेकर भाजपा (BJP) ने एक बार फिर निशाना साधा है। भाजपा (BJP) ने सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) से जवाब मांगा है। भाजपा प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को नैतिकता के आधार पर जवाब देना चाहिए। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि केजरीवाल के आलीशान महल से उनके बारे में कई सच्चाईयां खुली हैं।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के महल में जिस तरह और वैभव का विस्तार है, वह सद्दाम हुसैन और किम जोंग उन के महलों जैसा लगता है। इस तरह केजरीवाल की पार्टी ने न केवल ‘राष्ट्रीय कद’, बल्कि ‘अंतर्राष्ट्रीय’ भी हासिल किया है। इसके साथ ही कहा कि, केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आलीशान महल में सेंसर वाले दरवाजे हैं। वे रिमोट से सब कुछ नियंत्रित करते हैं, यहां तक की पंजाब सरकार को भी वे रिमोट से नियंत्रित करते हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि, यहां मुद्दा सिर्फ आरोप लगाने का नहीं है, सिर्फ असली चेहरा दिखाने का है। मुद्दा उस दर्द का है, उस विश्वासघात का है जो दिल्ली की जनता ने सहा है। दिल्ली के लोगों ने उन पर विश्वास किया था और उन्होंने बड़ी बेशर्मी से मुफ्त के नाम पर उन सबके साथ धोखा किया।