Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. भाजपा और उसके सहयोगी 150-200 सीटों तक भी नहीं पहुंच पाएंगे : शत्रुघ्न सिन्हा

भाजपा और उसके सहयोगी 150-200 सीटों तक भी नहीं पहुंच पाएंगे : शत्रुघ्न सिन्हा

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के आखिरी यानी सातवें चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है। चार जून को चुनाव के नतीजे भी आएंगे। हालांकि, सभी पार्टियों के नेताओं की तरफ से अपने अपने दावे किए जा रहे हैं। इस बीच अभिनेता और आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी की कोई गारंटी वास्तविकता नहीं बन पाई है।

पढ़ें :- पश्चिम बंगाल में टीएमसी को लगा बड़ा झटका, पूर्व राष्ट्रपति के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने कांग्रेस में वापसी

मीडिया से बातचीत करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि, INDIA गठबंधन जीतने जा रहा है। अब, यह ‘मुद्दा’ बनाम ‘मोदी’ है। पीएम मोदी की कोई गारंटी वास्तविकता नहीं बन पाई है। पीएम मोदी की विश्वसनीयता खत्म हो गई है। अपने अनुभव से, मैं कह सकता हूं कि भाजपा और उसके सहयोगी 150-200 सीटों तक भी नहीं पहुंच पाएंगे।

वहीं, आज शाम INDIA अघाडी की बैठक आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुलाई है। कल मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनना चाहिए। ये कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की भावना है, इसके साथ साथ देश के सामान्य लोगों की भावना भी यही है…चुनाव आयोग ने जो गलतियां की उसके बारे में INDIA अघाडी के नेता राष्ट्रपति से मिले थे, इस बारे में बैठक में चर्चा होगी।

 

पढ़ें :- TMC में फूट खुलकर सामने आई, सांसद कल्याण बनर्जी बोले- दीदी (ममता) गलत लोगों से हैं घिरी, अब पार्टी में रहने की नहीं होती इच्छा
Advertisement