BJP Candidate List UP By-Election: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें भाजपा ने 9 में से 7 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। पार्टी ने राजस्थान की चौरासी (एसटी) विधानसभा सीट से कारीलाल ननोमा को उम्मीदवार बनाया है।
पढ़ें :- UP By-Election: भाजपा की बैठक में नौ उम्मीदवारों के नाम पर लगी मुहर; एक सीट पर आरएलडी लड़ेगी उपचुनाव
भाजपा ने करहल सीट से अनुजेश यादव, कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, मझवां से सुचिस्मिता मौर्या, कटेहरी से धर्म राज निषाद, खैर से सुरेंद्र दिलेर, फूलपुर से दीपक पटेल, गाजियाबाद से संजीव शर्मा को टिकट दिया है। हालांकि सीसामऊ (कानपुर) सीट और मीरापुर (मुज्जफ्फरनगर) से भाजपा ने अभी उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।
बता दें कि यूपी की 9 सीटों के लिए 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इस उप चुनाव के लिए नामांकन करने की अंतिम तारीख 25 अक्तूबर है। सपा ने सात सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। वहीं, अब भाजपा ने भी सात सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिये हैं।
यूपी की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उनमें से सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने पर खाली हुई थी, जबकि 8 विधायक, लोकसभा सदस्य बन चुके हैं।
भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट-