लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा अटैक बोला है। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद जैसी घटनाओं को जानबूझकर भाजपा या उनके सहयोगियों के तरफ से घूंघट के पीछे भड़काया जा रहा है।
पढ़ें :- योगी के मंत्री मनोहर लाल के काफिले पर अटैक, सुरक्षाकर्मी और स्टाफ को पीटा, पिस्टल भी लूटी
उन्होंने कहा कि देश में ईंधन और खाद्य सुविधाएं महंगी हो रही हैं। इसके अलावा केंद्र की मोदी व यूपी की योगी सरकार के पास महंगाई और बेरोजगारी पर उनके पास जवाब नहीं है। चुनाव तक ऐसे मुद्दों को उठाने के लिए बीजेपी के पास नफरत वाला कैलेंडर जारी है।
अखिलेश यादव ने कहा कि जब हम ऐसी बहसें देखते हैं, तो हम नहीं जानते कि देश की कौन सी संपत्ति बिक गई है। बीजेपी ने दिया ‘वन नेशन वन राशन’ का नारा, लेकिन लगता है ‘वन नेशन वन बिजनेसमैन’ के लिए केंद्र की मोदी सरकार काम कर रही है।
पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : अखिलेश यादव ,बोले - ये सीधे-सीधे चिकत्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही, ख़राब क्वॉलिटी के आक्सीजन कॉन्संट्रेटर का मामला