लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा अटैक बोला है। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद जैसी घटनाओं को जानबूझकर भाजपा या उनके सहयोगियों के तरफ से घूंघट के पीछे भड़काया जा रहा है।
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
उन्होंने कहा कि देश में ईंधन और खाद्य सुविधाएं महंगी हो रही हैं। इसके अलावा केंद्र की मोदी व यूपी की योगी सरकार के पास महंगाई और बेरोजगारी पर उनके पास जवाब नहीं है। चुनाव तक ऐसे मुद्दों को उठाने के लिए बीजेपी के पास नफरत वाला कैलेंडर जारी है।
अखिलेश यादव ने कहा कि जब हम ऐसी बहसें देखते हैं, तो हम नहीं जानते कि देश की कौन सी संपत्ति बिक गई है। बीजेपी ने दिया ‘वन नेशन वन राशन’ का नारा, लेकिन लगता है ‘वन नेशन वन बिजनेसमैन’ के लिए केंद्र की मोदी सरकार काम कर रही है।
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट