Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. UCC पर भाजपा को मिला अब उद्धव का साथ , AAP भी दे रही है समर्थन

UCC पर भाजपा को मिला अब उद्धव का साथ , AAP भी दे रही है समर्थन

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। समान नागरिक संहिता ( UCC) पर शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) ने समर्थन जता दिया है। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी भी यूसीसी ( UCC)  का समर्थन कर चुकी है। विपक्षी एकता की चर्चाओं के बीच दोनों दलों की तरफ से आई यह प्रतिक्रिया बेहद अहम है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

UCC का मसौदा जल्द ही उत्तराखंड सरकार को सौंपा जाएगा: समिति प्रमुख रंजना देसाई

न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) रंजना प्रकाश देसाई ने शुक्रवार को कहा कि उत्तराखंड के लिए प्रस्तावित UCC का मसौदा तैयार हो गया है और इसे जल्द ही राज्य सरकार को सौंप दिया जाएगा। देसाई ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मुझे आपको यह जानकारी देते हुए काफी प्रसन्नता हो रही है कि उत्तराखंड के लिए प्रस्तावित समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार हो गया है।’ उन्होंने कहा, ‘प्रारूप संहिता के साथ समिति की रिपोर्ट जल्द ही प्रकाशित की जाएगी और उत्तराखंड सरकार को सौंप दी जाएगी।’

Advertisement