Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राहुल गांधी पर बीजेपी का पलटवार, मत्स्य विभाग को लेकर कांग्रेस नेता को घेरा

राहुल गांधी पर बीजेपी का पलटवार, मत्स्य विभाग को लेकर कांग्रेस नेता को घेरा

By Manali Rastogi 
Updated Date

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आज  जमकर निशाना साधा. दरअसल, राहुल गांधी ने बुधवार को केरल में मछुआरों को संबोधित करते हुए कहा था, ‘जैसे किसान ज़मीन पर खेती करते हैं वैसे आप समुद्र में करते हैं. किसान के लिए दिल्ली में मंत्रालय है लेकिन आपके लिए मंत्रालय नहीं है. आपके लिए दिल्ली में कोई नहीं बोलेगा इसलिए मैं पहले दिल्ली में मछुआरों के लिए मंत्रालय समर्पित करूंगा.’

पढ़ें :- 'संघ ने कुछ समूहों को आरक्षण देने का विरोध नहीं किया...फैलाया जा रहा फेक वीडियो', राहुल के आरोपों के बाद RSS प्रमुख का बयान

वहीं, अब राहुल गांधी अपने इस बयान के बाद विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी बार-बार झूठ बोलकर अपने पार्टी के लिए शिकस्त प्रतिस्थापित की है. राहुल गांधी आज भी मत्स्यपालन मंत्रालय के संदर्भ में एक और झूठ बोल चूके हैं. सच सामने आने के बाद भी उनका सच से सरोकार नहीं है. ईरानी के अलावा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी गांधी पर जमकर निशाना साधा.

पढ़ें :- 'कांग्रेस को देश की उपलब्धियां पसंद नहीं आ रही हैं,' कर्नाटक में बोले पीएम मोदी

सिंह ने अपने बयान में कहा कि राहुल जी मछुआरों के लिए मत्स्य विभाग बना हुआ है जिसके अंतर्गत 20 हज़ार 50 करोड़ के निवेश का बजट है. 70 साल में आपके(राहुल गांधी) नाना जी से लेकर अब तक जो काम नहीं हुआ वो काम मोदी जी ने किया है.

पढ़ें :- संदेशखाली को लेकर ममता सरकार पर जेपी नड्डा का निशाना, कहा-जनता देगी करारा जवाब
Advertisement