Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. BJP एक ऐसी पार्टी है जिसमें मुलायम, मायावती जी को मुख्यमंत्री बनाया, संजय निषाद और अनुप्रिया पटेल को नेता: ओम प्रकाश राजभर

BJP एक ऐसी पार्टी है जिसमें मुलायम, मायावती जी को मुख्यमंत्री बनाया, संजय निषाद और अनुप्रिया पटेल को नेता: ओम प्रकाश राजभर

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। सुभासपा के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने लखनऊ में प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, ये पार्टियां पिछड़े ओर दलित समाज के नेताओं को “लोडर” बनाने का काम करती है, जबकि भाजपा नेता बनाने का काम करती है।

पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: ​सीएम सिद्धारमैया

कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, बीजेपी एक ऐसी पार्टी हो जो मुलायम सिंह यादव को मुख्यमंत्री बनाने में सहयोग किया। मायावती जी को मुख्यमंत्री बनाने का काम किया। संजय निषाद को नेता बनाया, अनुप्रिया पटेल को बीजेपी ने लीडर बनाया, ओम प्रकाश राजभर को बीजेपी ने लीडर बनाया। उन्होंने आगे कहा, सपा, बसपा और कांग्रेस ने क्या किया “लोडर” बनाया, जबकि यहां लीडर बन रहे हैं।

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी

दरअसल, ओम प्रकाश राजभर लगातार ​सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते रहते हैं। वहीं, एनडीए का हिस्सा बनने के बाद सबसे ज्यादा वो सपा को घेरते रहते हैं। अब उन्होंने एक बार फिर ​इनको घेरा है। उन्होंने कहा कि, विपक्षी पार्टियों में दलित और पिछड़े समाज के नेताओं को लोडर बनाया जाता है।

Advertisement