Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. कोकीन संग गिरफ्तार हुईं बीजेपी नेता पामेला गोस्वामी का बयान- मुझे फंसाया जा रहा

कोकीन संग गिरफ्तार हुईं बीजेपी नेता पामेला गोस्वामी का बयान- मुझे फंसाया जा रहा

By Manali Rastogi 
Updated Date

नई दिल्ली: कोकीन रखने में आरोप में पश्चिम बंगाल की युवा बीजेपी नेता पामेला गोस्वामी का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल, आज उनकी कोर्ट में पेशी थी। ऐसे में पामेला ने कोर्ट से कहा कि साजिश के तहत उन्हें फंसाया गया है। उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले की जांच सीआईडी करे। वहीं, इस मामले में भारतीय जनता पार्टी युवा मोढ़ा के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या का कहना है कि सभी के लिए कानून एक समान है।

पढ़ें :- Video-कुमार विश्वास पर भड़कीं सुप्रिया श्रीनेत, बोलीं-आपकी छोटी सोच बेनक़ाब हुई,'अगर आपके घर में एक बेटी हो तो...'

उन्होंने आगे कहा कि हम भी समय के साथ ये पता लगा लेंगे कि क्या गलत है और क्या सही। राज्य अध्यक्ष सही समय के साथ सही फैस लेंगे। सूर्या के अलावा टीएमसी नेता व मामला बनर्जी की सरकार में मंत्री सुब्रत मुखर्जी का कहना है कि न्याय अपना काम करेगा। बता दें कि कोलकाता में शुक्रवार को पामेला गोस्स्वामी को 100 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया था। ऐसे में अब उनकी गिरफ़्तारी के बाद पश्चिम बंगाल की सियासत में हलचल काफी तेज हो गई है।

कौन हैं पामेला गोस्वामी?

बीजेपी की युवा मोर्चा ले सक्रिय नेताओं की लिस्ट में पामेला का नाम शामिल है। पामेला ने अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने से पहले बतौर एयर होस्टेस काम किया। यही नहीं, पामेला इससे पहले एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं। कई बंगाली सीरियल में उन्होंने एक्ट्रेस के तौर पर काम किया है। पामेला को पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने सदस्यता दिलाई थी। पामेला फ़िलहाल इस समय बीजेपी युवा मोर्चा की पर्यवेक्षक और हुगली जिले की महासचिव पद पर कार्यरत हैं।

पढ़ें :- अनुराग ठाकुर, बोले- पाप धोते-धोते यमुना काली हो गई, AAP के खिलाफ भाजपा ने जारी किया 'आरोप पत्र'
Advertisement