Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सरकारी डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर भाजपा नेता ने उठाए सवाल, सीएमओ ने बनाई जांच टीम

सरकारी डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर भाजपा नेता ने उठाए सवाल, सीएमओ ने बनाई जांच टीम

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा नगर के भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल ने मुख्यमंत्री एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र भेजकर क्षेत्र के विभिन्न सरकारी चिकित्सकों पर नियमों के विरुद्ध प्राइवेट प्रैक्टिस करने का गंभीर आरोप लगाया है। पत्र में कहा गया है कि सरकार की सख्त हिदायत और प्राइवेट प्रैक्टिस न करने के एवज में दिए जा रहे 25 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ते के बावजूद कई सरकारी चिकित्सक बाकायदा बोर्ड लगाकर निजी क्लीनिक संचालित कर रहे हैं।

पढ़ें :- Toxic Cough Syrup Scandal : UPSTF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज

जायसवाल का आरोप है कि इन चिकित्सकों का ध्यान सरकारी अस्पतालों की अपेक्षा निजी क्लीनिकों पर अधिक रहता है। मरीजों को भी प्राइवेट क्लीनिक पर आकर इत्मीनान से दिखाने की नसीहत दी जाती है, जिससे सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था प्रभावित हो रही है और सरकारी राजस्व की हानि भी हो रही है। उन्होंने ऐसे चिकित्सकों से रिकवरी करने और उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की मांग की है।

मामले पर संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने तत्काल प्रभाव से तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी है। इसमें अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राकेश कुमार, डॉ. नवनाथ प्रसाद और डॉ. वीरेंद्र आर्या शामिल हैं। टीम को तीन दिन के भीतर जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ ने कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद संबंधित चिकित्सकों पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement