लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद के उपचुनाव (Uttar Pradesh Legislative Council by-elections) के लिए दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) को प्रत्याशी बनाया है। ये सीट दिनेश शर्मा के राज्यसभा जाने के बाद से खाली चल रही थी। बीते काफी दिनों से इसकी अटकलें लगाई जा रही थी कि दारा सिंह चौहान को भाजपा उत्तर प्रदेश विधान परिषद के उपचुनाव में प्रत्याशी बना सकती है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
चुनाव के बाद बन सकते हैं मंत्री
बता दें कि, दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) के मंत्री बनाए जाने की अटकलें काफी दिनों से चल रहीं थीं। अब उत्तर प्रदेश विधानसभा परिषद के चुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने के बाद ये साफ हो गया कि जल्द ही वो योगी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही ओपी राजभर भी योगी कैबिनेट का हिस्सा हो सकते हैं। अब देखना है कि योगी कैबिनेट का विस्तार कब होगा?
इस्तीफा देकर भाजपा में हुए थे शामिल
बता दें कि, यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे और विजयी हुए थे। हालांकि, कुछ महीने बाद ही वो इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे। दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद घोसी सीट पर उपचुनाव हुआ था। इस उपचुनाव में भाजपा ने दारा सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया था, जबकि सपा ने सुधाकर सिंह को प्रत्याशी बनाया था। इस चुनाव में सपा के सुधाकर सिंह की जीत हुई थी, जबकि दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) चुना हार गए थे। वहीं, अब भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद के उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है।
पढ़ें :- Video-सपा विधायक सुरेश यादव के बिगड़े बोल, भाजपा को बताया एक हिंदू आतंकवादी संगठन, ये लोग देश को करना चाहते बर्बाद