Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह की ‘ताराशक्ति निःशुल्क रसोई’ से प्रतिदिन हजारों लोगों को ताजा और पौष्टिक भोजन किया जाता है वितरित 

बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह की ‘ताराशक्ति निःशुल्क रसोई’ से प्रतिदिन हजारों लोगों को ताजा और पौष्टिक भोजन किया जाता है वितरित 

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। सरोजनीनगर विधानसभा सीट (Sarojini Nagar Assembly Seat) से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेश्वर सिंह (BJP MLA Rajeshwar Singh) अपनी पूज्य मां तारा सिंह (Maa Tara Singh) की प्रेरणा से सरोजनीनगर क्षेत्र में ‘ताराशक्ति निःशुल्क रसोई’  (Tara Shakti Free Kitchen) का संचालन कर रहे हैं। इस रसोई से प्रतिदिन सुबह-शाम 4000 लोगों को ताजा और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

पढ़ें :- बेलगावी में CWC की बैठक: जयराम रमेश बोले-आज सत्ता में बैठे लोग देश में झूठ फैला रहे, देश को नव सत्याग्रह की है जरूरत

श्री सिंह ने बताया कि सरोजनीनगर में कोई असहाय, कोई निराश्रित भूखा न सोए इन्हीं संकल्पों के साथ ‘ताराशक्ति निःशुल्क रसोई’ की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि ताराशक्ति निःशुल्क रसोई (Tara Shakti Free Kitchen)  सरोजनीनगर परिवार के जरूरतमंदों के लिए ताजा, पौष्टिक भोजन का समर्थ आधार है। चाहे लोकबंधु चिकित्सालय (Lokbandhu Hospital) में मरीजों के तीमारदारों को भोजन उपलब्ध कराना हो या राहगीरों, दिहाड़ी मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराना हो। सरोजनीनगर परिवार के जरूरतमंदों के लिए ताराशक्ति निःशुल्क रसोई (Tara Shakti Free Kitchen)  अनवरत संचालित रहेगी।

विधायक राजेश्वर सिंह ( MLA Rajeshwar Singh) ने कहा कि सनातन धर्म में अन्न को ‘ब्रह्म’ और ‘अन्नदान’ सबसे श्रेष्ठ दान माना गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को लोकबंधु चिकित्सालय (Lokbandhu Hospital)  व पराग चौराहा (Parag Chauraha) पर नि:शुल्क भोजन वितरित किया गया।

पढ़ें :- VIDEO : क्रिसमस डे मोजाम्बिक जेल में हुए खौफनाक दंगे में मारे गए 33 लोग, 1534 कैदी फरार
Advertisement