सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के दुद्धी सीट (Duddhi Seat of Uttar Pradesh) से बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड (BJP MLA Sonbhadra Ramdular Gond) को रेप के मामले में मंगलवार को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। कोर्ट 15 दिसंबर को अब सजा सुनाएगी। बता दें कि 2014 में नाबालिग ने रामदुलार गोंड (Ramdular Gond) पर रेप का आरोप लगाया था। भाजपा विधायक रामदुलार गोंड (BJP MLA Ramdular Gond) दुष्कर्म और पास्को एक्ट (Pasco Act) में दोषी करार दिए गए हैं। रेप के मामले मे कोर्ट ने उन्हें पुलिस हिरासत (Police Custody) में भेज दिया है।
पढ़ें :- IPS Transfer: DIG वैभव कुमार कृष्ण को नई जिम्मेदारी, देखिए लिस्ट किसको कहां मिली तैनाती
इधर, पीड़िता के भाई ने कहा कि न्याय की जीत हुई है। भाजपा विधायक रामदुलार गोंड (BJP MLA Ramdular Gond) को काम से काम 20 साल की सजा मिलनी चाहिए। सोनभद्र के एमपी एमएल कोर्ट (MP ML Court of Sonbhadra) में यह मामला चल रहा है।