Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखीमपुर खीरी के भाजपा विधायकों ने की सीएम योगी से मुलाकात, जानिए क्या है मामला

लखीमपुर खीरी के भाजपा विधायकों ने की सीएम योगी से मुलाकात, जानिए क्या है मामला

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। लखीमपुर खीरी के कस्ता से भाजपा विधायक सौरभ सिंह सोनू पर हुए जानलेवा हमले के बाद जिले के सभी ​भाजपा विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। शनिवार को ये मुलाकात लखनऊ में हुई। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह भी मौजूद रहे। इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है। साथ ही कहा जा रहा है कि, जिले के विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा हुई है।

पढ़ें :- महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सभी सेक्टरों में इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जाए, स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में करे भ्रमण : सीएम योगी

लखीमपुर खीरी के सदर विधान सभा क्षेत्र के विधायक योगेश वर्मा, निघासन विधान सभा क्षेत्र के विधायक शशांक वर्मा, श्रीनगर विधान सभा क्षेत्र की विधायक मंजू त्यागी, कस्ता विधान सभा क्षेत्र के विधायक सौरभ सिंह ‘सोनू’, गोला गोकर्णनाथ विधान सभा क्षेत्र के विधायक अमन गिरी और धौरहरा विधान सभा क्षेत्र के विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह जी भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि यह मुख्यमंत्री के साथ शिष्टाचार भेंट थी। जिले के विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा हुई है। इसमें मुख्य रूप से गोला गोकर्णनाथ में निर्माण कराए जा रहे छोटी काशी शिव मंदिर कॉरिडोर को लेकर बात हुई। जल्द ही मुख्यमंत्री का लखीमपुर में दौरा भी लगेगा।

उन्होंने बताया कि कस्ता विधायक के साथ हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री से कोई भी बात नहीं हुई है। क्योंकि इस विषय पर एक दिन पहले ही गृह सचिव से वार्ता हो चुकी है। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

विधायक के विरोध पर की थी फायरिंग
बता दें कि, कस्ता विधायक सौरभव सिंह सोनू सदर कोतवाली के मोहल्ला शिवकॉलोनी में रहते हैं। बुधवार रात वो पत्नी खुशबू सिंह के साथ आवास के बाहर टहल रहे थे। इस दौरान कुछ युवक उनके घर के बाहर शराब पी रहे थे, जिसका विधायक ने विरोध किया। इस दौरान युवकों ने विधायक से अभद्रता की और फायरिंग कर दी थी।

Advertisement