हाथरस। हाथरस लोकसभा सीट (Hathras Lok Sabha Seat) से भाजपा सांसद राजवीर सिंह दिलेर (BJP MP Rajveer Singh Diler) का बुधवार को हार्ट अटैक (Heart Attack) से निधन हो गया है। इस बार पार्टी ने इनका टिकट काटकर अनूप वाल्मीकि (Anoop Valmiki) को टिकट दिया है।
पढ़ें :- मिनी गोरखनाथ मंदिर खिचड़ी मेले के लिए सजा चौक बाजार, आस्था और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
बता दें कि इनके पिता किशन लाल दिलेर भी हाथरस से सांसद रहे थे। राजवीर ने शुक्रवार को ही बीजेपी उम्मीदवार अनूप वाल्मीकि (BJP candidate Anoop Valmiki) के लिए चुनाव प्रचार किया था।