Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. BJP MP Varun Gandhi ने लखीमपुर हिंसा का शेयर किया नया वीडियो, बोले- निर्दोष किसानों के बिखरे खून की जवाबदेही तय होनी चाहिए

BJP MP Varun Gandhi ने लखीमपुर हिंसा का शेयर किया नया वीडियो, बोले- निर्दोष किसानों के बिखरे खून की जवाबदेही तय होनी चाहिए

By संतोष सिंह 
Updated Date

पीलीभीत। पीलीभीत से बीजेपी के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) किसानों के मसले पर लगातार आवाज उठा रहे हैं। लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur violence)  मामले पर पहले भी ट्वीट कर वरुण गांधी (Varun Gandhi)  ने अब वीडियो ट्वीट कर न्याय की गुहार लगा चुके हैं। लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur violence) की घटना का ताजा वीडियो बुधवार रात सामने आया था। इस वीडियो में तेज रफ्तार थार गाड़ी किसानों को कुचलती साफ दिखाई दे रही है।

पढ़ें :- Petrol-Diesel Limit : टू व्हीलर वालों को 200 तो चौपहिया को 500 रुपये तक का मिलेगा पेट्रोल-डीजल, बेचने-खरीदने की लिमिट तय

लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur violence) के नए वीडियो को वरुण गांधी (Varun Gandhi)  ने भी शेयर किया है। वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने लिखा कि यह वीडियो बिल्कुल साफ है। प्रदर्शनकारियों का मर्डर करके उनको चुप नहीं कराया जा सकता है। निर्दोष किसानों के बिखरे खून की जवाबदेही होनी चाहिए। सभी किसानों के अंदर अहंकार और क्रूरता का संदेश जाए इससे पहले न्याय होना चाहिए।

पढ़ें :- Goldy Brar Alive : गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की नहीं हुई मौत, अमेरिकी पुलिस ने मीडिया रिपोर्ट्स का किया खंडन

बता दें कि इससे पहले लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur violence)  मामले में वरुण गांधी ने इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को पत्र भी लिखा था। पत्र में सीबीआई (CBI) जांच की मांग और पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ का मुआवजा देने की मांग की गई थी। पार्टी लाइन से अलग जाकर किसानों के समर्थन में वरुण गांधी (Varun Gandhi) पहले भी आवाज उठाते रहे हैं। वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने पिछले महीने सीएम योगी से गुहार लगाई थी कि वह किसानों की विभिन्न समस्याओं को दूर करें। इसमें गन्ने की कीमत, पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की राशि दोगुनी करने की मांग की गई थी।

Advertisement