गोवा। भाजपा ने गोवा विधानसभा चुनाव के पहली लिस्ट में 34 लोगों के नाम फाइनल किए थे। जिसके बाद बुधवार को भाजपा ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में भाजपा ने 6 नामों पर मुहर लगा दी है, जिसमें एक महिला प्रत्याशी को भी शामिल किया गया है।
पढ़ें :- 26/11 के मुंबई हमलों का गुनहगार और भारत का बड़ा दुश्मन अमीर अब्दुल रहमान मक्की की लाहौर में रहस्यमयी मौत
भाजपा की दूसरी लिस्ट में राजेश तुलसीदास पाटनेकर, जोसेफ रॉबर्ट, एंटोनियो फर्नांडीज, जनिता पांडुरंग मेडकेलकर, नारायन जी नायक और एंटोनी बारबोस के नाम पर मुहर लगा दिया गया है।
गौरतलब है कि आगामी 14 फरवरी को गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। जिसके बाद भाजपा गोवा चुनाव के लिए अपने सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। इन नामों में पूर्व सीएम और दिवगंत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल का नाम नहीं है। बीजेपी ने पहली लिस्ट में 34 उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए थे। सीएम प्रमोद सावंत सांखली से चुनाव लड़ेंगे।