Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. BJP ने कांग्रेस यूथ ट्रेनिंग कैंप का वीडियो शेयर कर बताया INC का मतलब, कहा- I Need Celebration & Party

BJP ने कांग्रेस यूथ ट्रेनिंग कैंप का वीडियो शेयर कर बताया INC का मतलब, कहा- I Need Celebration & Party

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी (Congress Party) का एक नया वीडियो सामने आया है। जिसको लेकर (बीजेपी) ने निशाना साधा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shahzad Poonawalla) ने कहा कि तमाम मुद्दों से जूझने के बावजूद कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता पार्टी कर रहे हैं। इसके साथ ही शहजाद पूनावाला (Shahzad Poonawalla) ने कांग्रेस को पूरा मतलब भी बताया है। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला (Shahzad Poonawalla)  ने कहा कि कांग्रेस (INC) का मतलब आय नीड सेलिब्रेशन एंड पार्टी है।

पढ़ें :- प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

शहजाद पूनावाला (Shahzad Poonawalla) ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ट्रेनिंग? पार्टी? महाराष्ट्र प्रदेश यूथ कांग्रेस (Maharashtra Pradesh Youth Congress) के नए पदाधिकारियों का कैंप। वीडियो देखें और गानें सुनें। राहुल नेपाल के पब में हैं, जूनियर नेता पार्टी ट्रेनिंग कैंप में हैं। जैसे नेता वैसे फॉलोअर। पार्टी पिट चुकी हैं, लेकिन पार्टी यूहीं चालेगी! इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी करना पार्टी के काम से ज्यादा बड़ा है।

पढ़ें :- अमित शाह की आलोचना पड़ी भारी, जयंत चौधरी ने RLD के सभी प्रवक्ताओं की कर दी छुट्टी

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला (Shahzad Poonawalla)  ने कहा कि यूथ कांग्रेस पार्टी ट्रेनिंग कैंप (Youth Congress Party Training Camp) में बजाए गए गाने। पीले पीले ओ मरजानी। नायक नहीं खलनायक हूं मैं। इसी बीच उन्होंने कहा कि INC का मतलब आय नीड सेलिब्रेशन एंड पार्टी (I Need Celebration & Party) है। जैसा राजा (राहुल) वैसी प्रजा (युवा कांग्रेस)। बता दें कि राहुल गांधी के नेपाल वाले वीडियो को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था।

Advertisement