नई दिल्ली। राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली कि शिक्षा व्यवस्था को लेकर भाजपा के राष्ट्रिय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में आप की सरकार नही पाप की सरकार है और साथ ही उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
पढ़ें :- ‘महिला सम्मान योजना’ का रजिस्ट्रेशन शुरू करने गए तो एक बहन ने बताया किसी ने उनका वोट कटवा दिया : केजरीवाल
जब से दिल्ली में आबकारी नीति में कथित घोटाले की खबर सामने आई है तब से भाजपा लगातार आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साध रही है। आए दिन इसको लेकर नए नए विवाद देखने को मिल रही है। इसी क्रम में गौरव भाटिया ने सोमवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम लोग आज से पहले भी अरविंद केजरीवाल का आबकारी घोटाला प्रमुखता से आपके सामने रखते आए हैं. बात घोटाले की हो रही है तो शिक्षा की भी हो जाए।’