Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. BJP के साथी हमारे ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं, इससे समस्या का समाधान नहीं निकलेगा… जल संकट पर बोले सीएम केजरीवाल

BJP के साथी हमारे ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं, इससे समस्या का समाधान नहीं निकलेगा… जल संकट पर बोले सीएम केजरीवाल

By शिव मौर्या 
Updated Date

Delhi CM Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। देशभर में भीषण गर्मी से बिजली और पानी का संकट गहराता जा रहा है। दिल्ली में कई जगहों पर पानी को लेकर अफरा—तफरी जैसी स्थिति बनी हुई है। वहीं, ​जल संकट को लेकर भाजपा की तरफ से दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया है। वहीं, अब इस मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, हम सबको मिलकर इसका निवारण करना है। मैं देख रहा हूं कि बीजेपी के साथी हमारे ख़िलाफ़ धरने प्रदर्शन कर रहे हैं।

पढ़ें :- अरविंद केजरीवाल कल देंगे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, विधायक दल की बैठक में नए CM के नाम पर लगेगी मुहर

सीएम केजरीवाल ने एक्स पर लिखा कि, इस बार पूरे देश में अभूतपूर्व गर्मी पड़ रही है जिसकी वजह से देश भर में पानी और बिजली का संकट हो गया है। पिछले वर्ष, दिल्ली में बिजली की पीक डिमांड 7438 MW थी। इसके मुक़ाबले इस साल पीक डिमांड 8302 MW तक पहुंच गयी है। पर इसके बावजूद दिल्ली में बिजली की स्थिति नियंत्रण में है, अन्य राज्यों की तरह पॉवर कट नहीं लग रहे।

इसके साथ लिखा कि, पर इतनी भीषण गर्मी में पानी की डिमांड बहुत बढ़ गयी है। और जो पानी दिल्ली को पड़ोसी राज्यों से मिलता था, उसमे भी कमी कर दी गयी है। यानी डिमांड बहुत बढ़ गयी और सप्लाई कम हो गयी। हम सबको मिलकर इसका निवारण करना है। मैं देख रहा हूं कि बीजेपी के साथी हमारे ख़िलाफ़ धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। इस से समस्या का समाधान नहीं निकलेगा।

मेरी सभी से हाथ जोड़ कर विनती है कि इस वक़्त राजनीति करने की बजाय, आइये मिलकर दिल्ली के लोगों को राहत दिलवायें। यदि बीजेपी हरियाणा और UP की अपनी सरकारों से बात करके एक महीने के लिए दिल्ली को कुछ पानी दिलवा दें तो दिल्ली वाले बीजेपी के इस कदम की खूब सराहना करेंगे। इतनी भीषण गर्मी किसी के हाथ की बात नहीं। लेकिन हम सब मिलकर काम करें तो लोगों को इस से राहत तो दिलवा सकते हैं?

 

पढ़ें :- लखीमपुर खीरी और पीलीभीत के ट्रांस शारदा क्षेत्र में बाढ़ से तबाही, अखिलेश यादव बोले-सरकार जनता को कोई राहत नहीं दे रही
Advertisement