Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. ग्वादर आत्मघाती बम धमाके में 4 चीनी और पाक सेना के 9 जवानों सहित कुल 13 लोगों की मौत, BLA ने ली जिम्मेदारी

ग्वादर आत्मघाती बम धमाके में 4 चीनी और पाक सेना के 9 जवानों सहित कुल 13 लोगों की मौत, BLA ने ली जिम्मेदारी

By संतोष सिंह 
Updated Date

बलूचिस्तान। पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत के ग्वादर (Gwadar) में रविवार को चीनी इंजीनियरों के एक काफिले पर हथियारबंद विद्रोहियों ने हमला (Chinese Engineers Attacked) कर दिया। बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बीएलए (BLA)  ने दावा किया किया उसकी मजीद ब्रिगेड (Majeed Brigade) के दो फिदायीनों ने इस हमले को अंजाम दिया, जिसमें 4 चीनी नागरिक और पाकिस्तानी सेना (Pak Army) के 9 जवानों सहित कुल 13 लोगों की मौत हुई है। इस बीच कराची में स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास (Chinese Consulate) ने इस हमले के मद्देनजर चीनी नागरिकों के लिए सुरक्षा चेतावनी जारी की।

पढ़ें :- Professional Wrestler Iinda Mcmahon : डोनाल्ड ट्रंप ने कुश्ती खिलाड़ी लिंडा मैकमोहन को शिक्षा मंत्री पद के लिए नामित करेंगे

बीएलए (BLA)   की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि ‘ग्वादर में आज हुए आत्मघाती बम धमाके में मजीद ब्रिगेड के दो सदस्य दश्त निगोर के नवीद बलोच उर्फ असलम बलोच (Naveed Baloch alias Aslam Baloch) और गेश्कोर अवारन के मकबूल बलोच उर्फ कयाम (Maqbool Baloch alias Qayam of Geshkor Awaran) ने चीनी इंजीनियरों के काफिले को निशाना बनाया। बीएलए ने दावा किया कि इस हमले में कम से कम 4 चीनी नागरिक और पाकिस्तानी सेना (Pak Army) के 9 जवानों की मौत के साथ कई अन्य घायल हुए हैं और शुरुआती सूचनाओं के अनुसार हताहतों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।

स्थानीय अखबार ‘बलूचिस्तान पोस्ट’ (Balochistan Post) की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार सुबह पाकिस्तान के बंदरगाह शहर ग्वादर (Gwadar) में धमाकों और गोलियों की आवाजें सुनाई दी, जहां मौके पर सभी सड़कें ट्रैफिक के लिए बंद कर दी गई। बलूचिस्तान पोस्ट ने एक मीडिया रिलीज का हवाला देते हुए बताया कि चीनी इंजीनियरों के काफिले पर हमला सुबह करीब 9.30 बजे हुआ और उसके लगभग दो घंटे बाद भी भीषण गोलीबारी जारी थी।

स्थानीय मीडिया की खबरों में बताया गया कि चीनी इंजीनियरों के काफिले पर यह हमला ग्वादर के फकीर कॉलोनी के पास हुआ। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अधिकारियों ने शहर को हाई अलर्ट पर रखा है और कथित तौर पर शहर में घुसने और निकलने के रास्तों पर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल मई में कराची विश्वविद्यालय (Karachi University) में चीन के बनाए कन्फ्यूशियस संस्थान के कर्मचारियों को ले जा रही एक मिनीबस पर बुर्का पहने एक बलूच महिला आत्मघाती हमलावर ने हमला करके तीन चीनी नागरिकों सहित चार लोगों की हत्या कर दी थी।

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने उस हमले की जिम्मेदारी ली थी।  पाकिस्तान में काम कर रहे चीन के नागरिकों के खिलाफ पिछले साल यह पहला बड़ा हमला था। जबकि जुलाई 2021 में उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में इंजीनियरों को ले जा रही एक बस पर बमबारी की गई। जिसमें 9 चीनी मजदूरों सहित तेरह लोगों की मौत हो गई थी। दबाव में आकर पाकिस्तान ने मारे गए चीनी मजदूरों के परिवारों को लाखों का मुआवजा दिया था। चीन ने हमले की जांच के लिए अपनी टीम भेजी थी।

इसी तरह अप्रैल 2021 में क्वेटा में चीनी राजदूत जिस लग्जरी होटल में ठहरे थे, वहां आत्मघाती बम हमले में चार लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। मगर राजदूत को कोई चोट नहीं आई। इससे पहले सन् 2020 में बलूच अलगाववादियों ने पाकिस्तान के स्टॉक एक्सचेंज पर हमला किया था। जहां चीनियों का बड़ा निवेश है। इसके पहले 2018 में कराची में चीनी वाणिज्य दूतावास (Chinese Consulate) पर हमला हुआ था।

पढ़ें :- चुनाव आयोग से मिला आश्वासन, प्रशासन व पुलिस के बेईमान अधिकारी बख़्शे नहीं जाएंगे : अखिलेश यादव
Advertisement