Kali Mirch Ke totke : व्यक्ति के जीवन में उल्लास और उत्साह बना इसके लिए सकारात्मक विकास होना आवश्यक है। जीवन में समृद्धि बनी रहे इसके लिए धन की बहुत आवश्यकता होती है। कठिन परिश्रम के बाद भी जब धन आने का पर्याप्त स्रोत नहीं बन पाता है तब जीवन में संघर्षों का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थ्िित में ज्योतिष शास्त्र में बहुत सरल उपाय बताए गए है। इन आसान उपायों को टोटके के रूप में मान्यता मिली है। इन्हें विधि विधान से करने पर जीवन में धन कमी पूरी होने लगती है। धन की कमी से निजात पाने के लिए काली मिर्च के टोटके अचूक माने जाते है। आइये जानते है काली मिर्च के टोटके।
पढ़ें :- Pitru Paksha 2024 : पितृ पक्ष में विभिन्न प्रकार की वस्तुओं का करें दान , अत्यंत शुभ और लाभकारी होता है
1.काली मिर्च के 5 दाने लें और इसे 7 बार सिर के ऊपर से वार कर लें। इसके बाद रात के समय किसी चौराहे या सुनसान जगह पर खड़े होकर चारों दिशाओं में 4 दाने फेंक दें। और बचा हुआ पांचवां दाना आसमान की ओर उछाल कर फेंक दें। लेकिन ये करने के बाद आपको पीछे पलटकर नहीं देखना होगा।
2.शत्रुओं का नाश करने के लिए काली मिर्च के दानों को ‘ॐ क्लीं’ बीज मंत्र के जाप के साथ एक-एक करके दक्षिण दिशा में फेंक दें।
3. 5 ग्राम कपूर, 5 ग्राम हींग और 5 ग्राम काली मिर्च मिलकर उसकी छोटी छोटी गोलियां बना लें। इन अब इन गोलियों को आधी-आधी करके सुबह और शाम में जला दें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव तुरंत खत्म हो जाता है।
4.शनि देव के नाराज होने पर कष्ट से छुटकारा पाने के लिए काले कपड़े में काली मिर्च और 11 रुपए बांधकर दान करें। या फिर किसी शनि मंदिर में इसको रख दें।