Blast In Istanbul: तुर्की की राजधानी इस्तांबुल के तकसीम स्क्वायर में बम धमाके से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि इस बम धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 11 लोग के घायल होने की खबर है। ये धमाका रविवार (13 नवंबर) को इस्तांबुल के सबसे भीड़-भाड़ वाले इलाके में उस वक्त हुआ, जब वहां पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
पढ़ें :- यूपी उपचुनाव : चुनाव आयोग, बोला- पुलिस का काम मतदाता का पर्दा हटाना या पहचान पत्र देखना नहीं, शांति व्यवस्था कायम करना है
#BREAKING: At least 11 people injured in explosion in Istanbul, Turkey pic.twitter.com/J7vVhVRtIF
— Amichai Stein (@AmichaiStein1) November 13, 2022
इस धमाके के बाद वहां पर हड़कंप मच गया। एंबुलेंस के साथ दमकल की गाड़ियां और पुलिस भी मौके पर पहुंच गईं। विस्फोट किस वजह से हुआ इस संबंध में अभी जानकारी नहीं मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लास्ट के बाद इलाका खाली करा लिया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्लास्ट शाम 4:15 मिनट (तुर्की के समय के अनुसार) पर हुआ।
पढ़ें :- CBSE News : सीबीएसई नहीं जारी करेगा टॉपर लिस्ट, जानें डेटशीट पर क्या है अपडेट