Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. BMTC के ड्राइवर को बस चलाते-चलाते आया Heart Attack, Video देख आप भी रह जाएंगे दंग

BMTC के ड्राइवर को बस चलाते-चलाते आया Heart Attack, Video देख आप भी रह जाएंगे दंग

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। बेंगलुरु में बैंगलोर मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (BMTC) के एक बस ड्राइवर (Bus Driver) को गाड़ी चलाते हुए दिल का दौरा पड़ (Heart Attack)  गया। वो स्टीयरिंग व्हील पर गिर गया। गनीमत रही कि बस कंडक्टर (Bus Conductor) की सूझबूझ की वजह से कोई बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

पढ़ें :- दिग्गज फ्रेंच एक्टर Michel Blanc की हार्टअटैक से मौत; इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर

बस कंडक्टर की सूझबूझ से टला हादसा

वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइव को बस चलाते-चलाते हार्ट अटैक (Heart Attack) आ गया। इसके बाद वो तुरंत अपनी सीट पर गिर पड़ा। थोड़ी देर के लिए बस अनियंत्रित भी हो गई थी। इसके बाद कंडक्टर ने तुरंत आकर स्टीयरिंग व्हील संभाला और बस को रोक दिया।

जांच में जुटी BMTC

BMTC ने एक बयान जारी कर ड्राइवर के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है और कंडक्टर की जान बचाने वाले कामों की सराहना की है। अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या कोई अंतर्निहित स्वास्थ्य समस्या थी, जिसे नियमित चिकित्सा जांच से ठीक किया जा सकता था। BMTC ने यह भी आश्वासन दिया है कि वे इस कठिन समय में ड्राइवर के परिवार को आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे। एक बयान में कहा गया है कि हमें बहुत दुख के साथ डिपो 40 के ड्राइवर किरण कुमार (Driver Kiran Kumar) के असामयिक निधन की घोषणा करनी पड़ रही है, जिनका 6 नवंबर को अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

Advertisement