Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. BMW R 1300 GS Bike : भारत में लॉन्च हुई बीएमडब्ल्यू R 1300 GS बाइक , जानें कीमत और डिलीवरी

BMW R 1300 GS Bike : भारत में लॉन्च हुई बीएमडब्ल्यू R 1300 GS बाइक , जानें कीमत और डिलीवरी

By अनूप कुमार 
Updated Date

BMW R 1300 GS Bike : भारतीय बाजार में एडवेंचर मोटरसाइकिल बीएमडब्ल्यू R 1300 GS बाइक लॉन्च कर दी गई है। इस बाइक की कीमत 20.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है, जो पुरानी BMW R 1250 GS से 40 हजार रुपये अधिक है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है और इसकी डिलीवरी महीने के अंत तक शुरू होगी।

पढ़ें :- Triumph 2025 Speed ​​Twin 900 : इस बाइक की कीमत 8.89 लाख है , जानें खसियत और फीचर्स

R 1300 GS में बिल्कुल नया 1,300cc, लिक्विड-कूल्ड, बॉक्सर इंजन लगा है। यह 7,750rpm पर 145bhp और 6,500rpm पर 149Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है और इसे छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है जो शाफ्ट ड्राइव सिस्टम का उपयोग करता है।

R 1300 GS में TFT स्क्रीन है जो विभिन्न राइडर एड्स के साथ-साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर का उपयोग करने के लिए टॉगल करती है। राइडर एड्स की बात करें तो इसमें ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, चार राइडिंग मोड – इको, रेन, रोड, एंड्यूरो – हिल स्टार्ट कंट्रोल, ब्रेक कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और टायर प्रेशर कंट्रोल है। कीलेस राइड, हीटेड ग्रिप्स और चार्जिंग स्लॉट सहित अन्य सुविधाएँ भी दी गई हैं।

Advertisement