नई दिल्ली: वेब सीरीज आश्रम को लेकर अब तक विवाद चल रहा है। कई जगह पर इसे बैन करने तक की मांग की जा चुकी है। दरअसल, इन सब विवादों के बीचे एक बेहतरीन खबर समाने आ रही है। आपको बता दें, बॉबी देओल ने ओटीटी सीरीज का बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता। उन्हें वेब सीरीज ‘आश्रम’ में बाबा निराला का किरदार करने के लिए दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया।
पढ़ें :- बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की वजह से इस एक्टर का खतरे में रिश्ता? बोले- 'पत्नी मुझे दे देगी तलाक'
आपको बता दें, 20 फरवरी को मुंबई में 5वें दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स (Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards) का आयोजन किया गया था। बी देओल ने पुरस्कार जीतने के बाद मम्मी के साथ फोटो शेयर की है।
To be in this moment with my mother
#dpiffawards #dpiff2021 pic.twitter.com/NJ22I52PKI — Bobby Deol (@thedeol) February 21, 2021
पढ़ें :- Viral Video : 'स्त्री 2' फिल्म के 'आज की रात' गाने पर छोटे बच्चे ने किया ज़ोरदार डांस, सोशल मीडिया पर मचाई धूम
इस फोटो में वह अपनी मॉम और अवॉर्ड के साथ नजर आ रहे हैं। बता दें, हाल ही में बॉबी देओल की वेबसीरीज ‘आश्रम’ रिलीज हुई थी, यह सीरीज दर्शकों को काफी पसंद आई थी। यही वजह है कि हाल ही में मेकर्स ने इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज किया।