Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Shilpa Shetty के फैन के साथ बॉडीगार्ड ने की बदसलूकी, वीडियो हुए वायरल

Shilpa Shetty के फैन के साथ बॉडीगार्ड ने की बदसलूकी, वीडियो हुए वायरल

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई : सिंगापुर में छुट्टियां बिताने के बाद शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा अपने मूल मुंबई लौट आए। इस जोड़े को अपने बच्चों के साथ मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देखा गया. कुंद्रा परिवार का वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में शिल्पा अपने बॉडीगार्ड की बेइज्जती करती नजर आ रही हैं.

पढ़ें :- Pornography Network Case: ईडी के छापेमारी के बाद राज कुंद्रा का बड़ा बयान, कहा- मेरी पत्नी को इन सब में घसीटने की जरूरत नहीं

कुंद्रा परिवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें शिल्पा और राज को उनके बच्चों वियान और समिशा के साथ देखा जा सकता है. प्रशंसक आमतौर पर किसी सेलिब्रिटी को देखकर उत्साहित हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ राज और शिल्पा के साथ.

जैसे ही कपल अपनी कार के पास पहुंचा, एक दिव्यांग फैन राज कुंद्रा के साथ फोटो खिंचवाने के लिए दौड़ पड़ा. इसी बीच कपल के बॉडीगार्ड ने अपने फैन को पीछे खींच लिया. उसके अभद्र व्यवहार के लिए शिल्पा शेट्टी ने न सिर्फ बॉडीगार्ड को डांटा, बल्कि फैन को अकेला छोड़ने के लिए भी कहा.


शिल्पा शेट्टी के व्यवहार से सोशल मीडिया यूजर्स काफी प्रभावित हुए. यूजर्स ने एक्टर की व्यवहारिकता की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, “इस सब से आपको क्या मिलता है?” एक अन्य ने कमेंट किया, “शिल्पा शेट्टी के इस कृत्य के बाद से उनके प्रति मेरे मन में सम्मान बढ़ गया है।”

Advertisement