Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. बॉलीवुड एक्टर की हत्या से मचा हड़कंप, परिवार को दिखा शरीर पर चोट का निशान, जांच में जुटी पुलिस

बॉलीवुड एक्टर की हत्या से मचा हड़कंप, परिवार को दिखा शरीर पर चोट का निशान, जांच में जुटी पुलिस

By संतोष सिंह 
Updated Date

Family Man 3 actor Rohit Basfore found dead: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Bollywood actor Manoj Bajpayee) की पॉपुलर वेब सीरीज फैमिली मैन (Popular web series Family Man) जब से आई है तब से चर्चाओं में है। बता दें कि फैमिली फैन सीजन 3 के भी काफी चर्चे हुए थे। फिल्म में मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee)के साथ एक्टर रोहित बसफोर (Rohit Basfore) भी थे। जिसके अभिनय की सभी ने जमकर तारीफ की थी, लेकिन फिलहाल तो एक्टर रोहित बासफोर (Rohit Basfore)  की तरफ से बुरी खबर सामने आ रही है।

पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर

रिपोर्ट्स की माने तो रविवार शाम को असम के गरभंगा जंगल में झरने के पास मिले। मौके पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सोर्स के मुताबिक रविवार की दोपहर में करीब 12:30 बजे के करीब वह अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकले थे, लेकिन उनका और उनके दोस्तों का संपर्क टूट गया। जिसके बाद वह काफी परेशान हो गए। बताया जा रहा है कि कुछ घंटों के बाद जब उनके दोस्तों का फोन आया तब उन्हें बताया गया कि रोहित बासफोर (Rohit Basfore)  की मौत हो गई है।

परिवार को हुआ शक

रोहित बासफोर (Rohit Basfore)  के निधन की खबर जैसे ही परिवार वालों को मिली उन्हें एक बड़ा झटका लगा। वहीं एक्टर की स्थिति देख परिवार वालों ने उनकी हत्या का आरोप लगाया है। वहीं ओडिशा बाइट्स के मुताबिक एक्टर का कुछ दिनों पहले पार्किंग एरिया में झगड़ा हुआ था जिसके बाद उन्हें तीन लोगों ने धमकी दी थी। वहीं परिवार वालों ने जिम के मालिक अमरदीप की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह अकसर रोहित को आउटिंग के लिए बुलाया करते थे।

पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे

जांच में जुटी पुलिस

जैसे ही यह मामला सामने आया पुलिस जांच पड़ताल में लग गई। पुलिस ने बताया कि रोहित को काफी चोट लगी हुई थी। जब परिवार वालों ने रोहित बासफोर (Rohit Basfore)  का परीक्षण करवाया तो उनके शरीर में कई प्रकार की चोटें देखी गईं। वहीं एक्टर की ऐसी स्थिति देखने के बाद परिवार वाले पूरे मामले की गहराई से जांच करने की मांग कर रहे हैं।

Advertisement