Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में छाया बॉलीवुड हसीनाओं ​का जलवा, ​फिटनेस को लेकर रहती है चौकन्ना, जाने इनके जवानी के जादू का राज

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में छाया बॉलीवुड हसीनाओं ​का जलवा, ​फिटनेस को लेकर रहती है चौकन्ना, जाने इनके जवानी के जादू का राज

By Sudha 
Updated Date

बॉलीवुड। आज 21 जून को पुरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। आपको पता है बॉलीवुड की सुंदर बालाये योगा को लेकर बिल्कुल सजग रहती हैं। अपनी सेहत और खुद को फिट रखने के लिए योग का ​हेल्प लेती हैं।बताते चले कि 21 जून का दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का दिन होता है। लोग इस दिन के लिए महीनों पहले से तैयारी करते है और 21 जून को कुछ नया कर लोगों को जागरूक करने का अपनी सेहत और फिटनेस पर ध्यान देने के लिए होता है।बतादें कि बॉलीवुड की अदाकारा भी योगा को लेकर बहुत ही सजग रहती हैं फिर चाहे वो शिल्पा हो , दीपिका पादुकोण हो या फिर मलाइका अरोड़ा फिटनेस को लेकर कमाल की जानकारी रखतीं हैं।

पढ़ें :- VIDEO : रवीना टंडन ने एयरपोर्ट पर उठाकर फेंका कचरा, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ

खुबसूरत शिल्पा शेट्टी
अब शिल्पा शेट्टी को ही लेलो इस हीरोइन को हमेशा योग करते हुए देखा जाता है। जिससे इनका शरीर हमेशा ​हिटफिट रहता है। वहीं ये अदाकारा 50 वर्ष की उम्र पर भी कई नई युवा हीरोइनों को हेल्थ के मामले में बहुत पीछे कर देती। बताते चले कि शिल्पा दो बच्चों की मां होने के बाद भी अपनी ​फिटनेस को लेकर पूरी दुनिया में जानी जाती हैं।

मुंनी बदनाम हुई…. मलाइका अरोड़ा
अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा 50 से उपर की हैं पर उनकी फिटनेस कमाल की है। एक्ट्रेस को अक्सर जिम और योगा करते हुए देखा जाता है। उनके लिए उम्र महज एक नंबर बन गया है, जो कई युवाओं के लिए प्रेरणा बन रही हैं।

हिटफिट दीपिका पादुकोण
वहीं फिल्मी दुनिया की डबल फास्ट खूबसूरत अदाकारा दीपिका पादुकोण फिर से फिल्मी दुनिया में वापसी कर रही हैं। दीपिका अपने बच्चे को जन्म देने के बाद अदाकारा ने अपने आप को बिल्कुल फिट रखा है और फिर से बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। बतादें तो यह सब योग के कारण होता है।योगा करते हुए देखा जाता है।

पढ़ें :- Video Viral : मंदिर में आरती शुरू होते ही हस्की मिलाया सुर, यूजर्स बोले- सनातनी कुत्ता
Advertisement