Heeramandi Trailer Launch Event: कई खूबसूरत हसीनाओं से सजी फिल्म ‘हीरामंडी’ इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में इसका ट्रेलर लॉन्च किया गया. जिसके लिए मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट रखा गया. इस इवेंट में सोनाक्षी सिन्हा से लेकर ऋचा चड्डा और अदिति राव हैदरी तक फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नवाबी लुक में पहुंची. जिन्होंने रेड कार्पेट पर पैपराजी को जमकर पोज दिए.
पढ़ें :- बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अब सुपरनैचुरल फैंटेसी थ्रिलर फिल्म 'जटाधारा' से साउथ इंडस्ट्री कर रही हैं डेब्यू , सामने आई पहली झलक
फिल्म ‘हीरामंडी’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट इसकी पूरी स्टार कास्ट से सजा हुआ नजर आया. पूरी टीम इस इवेंट में ट्रेडिशनल लुक में दिखी. जो फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है.
बॉलीवुड की दिग्गज और खूबसूरत एक्ट्रेस मनीषा कोइराला इस दौरान ब्लू कलर के वेलवेट अनारकली सूट में नजर आईं. जो इस लुक में खूब जच रही थी. टीवी से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस संजीदा शेख इस इवेंट में बेबी पिंक कलर का लहंगा पहनकर पहुंची थी. जिसमें वो एकदम बार्बी डॉल रही हैं.
एक्टर फरदीन खान भी इस फिल्म के जरिए सालों बाद एक्टिंग में वापसी कर रहे हैं. इस इवेंट में वो ब्लैक सूट में दिखे.इस फिल्म में रियल बाप-बेटी की जोड़ी भी नजर आने वाली है. दरअसल शेखर सुमन अपने बेटे अध्ययन सुमन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.
इवेंट में दोनों एक-दूजे को गले लगाकर इमोशनल होते हुए भी नजर आए. इस दौरान अध्ययन काफी डेशिंग लुक में दिखे. वहीं एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी इस इवेंट में बहुत बी गॉर्जियस लुक में नजर आई. उन्होंने ग्रीन और ब्लू कलर का हैवी शरारा सूट कैरी किया था.
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा हमेशा की तरह इस इवेंट में अपने लुक से कहर ढहाती नजर आई. उन्होंने रेड कलर का लहंगा कैरी किया था. वहीं इस इवेंट में मॉम टू बी ऋचा चड्ढा अपने नवाबी लुक से लाइमलाइट चुराती हुई नजर आई. उन्होंने मल्टीकलर का शरारा सूट पहना था. एक्ट्रेस के फेस पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिखाई दे रही है. जो उनका और सुंदर बना रहा है.