BOLLYWOOD VS CRICKET: अनुष्का शर्मा(ANUSHKA SHARMA) यूके(UK) में खूब फोटो सेशन करवा रही हैं। वह अपने पति विराट कोहली और बेटी वामिका(VAMIKA) के साथ इंग्लैड में हैं।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
उन्होंने रीसेंटली कुछ तस्वीरें शेयर(PHOTOS) की हैं। उनके पति विराट(VIRAT) ने जब इन फोटोज पर क्रेडिट मांगा तो अनुष्का ने भी मजेदार जवाब दिया। अनुष्का ने विराट को अपना फैन बताकर फोटो क्लिक(CLICK) करने वाले के नाम की ओर इशारा किया है। वहीं फैंस को उनकी प्यारभरे कॉमेंट्स(COMMENTS) पसंद आ रहे हैं।