काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को दो अलग-अलग विस्फोटों में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है और पांच अन्य घायल हो गए हैं। यहां की पुलिस ने इस हादसे की पुष्टि की है।
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
काबुल पुलिस के प्रवक्ता फिरदौस फरामर्ज ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस डिस्ट्रिक्ट 4 के कर्त-ए-परवान में स्थानीय समयानुसार सुबह के 8:55 बजे एक चलती हुई चार पहिया गाड़ी में लगी एक आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिवडिवाइस) का विस्फोट हुआ और साथ ही साथ काबुल एयरपोर्ट को इंटरकॉन्टिनेंटल होटल से जोड़ने वाली एक चार लाइन रोड पर भी धमाका हुआ, जिससे कार में सवार दो लोगों की मौत हुई है और एक अन्य घायल हुआ है।
उन्होंने आगे कहा, विस्फोट के बाद यह गाड़ी पलट गई और इसमें आग लग गई। फिरदौस आगे कहते हैं, इसी दिन एक आईईडी विस्फोट में पुलिस डिस्ट्रिक्ट 2 में कर्त-ए-अरियाना में एक इसी तरह की गाड़ी को निशाना बनाया गया था, जिसमें चार लोग घायल हुए थे। फिलहाल अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।