अगर महाकाल की भस्म आरती के दर्शन करना चाहते हैं तो अब आपको इसके लिए पहले से ही बुकिंग करा सकते हैं। महाकाल की भस्म आरती के लिए तीन महीने पहले बुकिंग कर सकते है। अब तक आरती के लिए 15 दिन पहले ही बुकिंग होती थी।
पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!
अब प्रशासन ने बुकिंग कराने की समय सीमा को बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके अलावा बुकिंग आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के जरिए होगी। उज्जेन के कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि अभी 15 दिन पहले बुकिंग खुलती है और सुबह आठ बजे से नौ बजे के बीच सभी सीटें फुल हो जाती है।
अब हम महीने की सीट ऑनलाइन खोलेंगे। लोग अपना आधार और मोबाइल नंबर डालकर बुकिंग रिक्वेस्ट डालेंगे। बुकिंग कन्फर्म किए जाने से पहले इस बात की जांच भी की जाएगी कि किसी एक नंबर से ही तो बार बार बुकिंग तो नहीं की जा रही है।
वहीं मंदिर प्रशासन का कहना है कि ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था का कई लोग दुरुपयोग करते हैं। इसे रोकने के लिए अब नया तरीका अपनाया जा रहा है। अब एक आधार नंबर पर तीन महीने में एक बार ही भस्म आरती की बुकिंग हो पाएगी। कई बार दलाल और अन्य लोग एडवांस में बुकिंग करके दूसरे लोगो को बेच देते है।